राजगढ़। अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान प्रशासन को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. साथ ही गुस्से में आए व्यापारियों ने बाजार बंद करने का ऐलान किया. वहीं प्रशासन के खिलाफ गुस्से में व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और प्रशासन को चेतावनी देते हुए अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा कर दी.
प्रशासन के अतिक्रमण की मुहिम पर टूटा व्यापारियों का गुस्सा, अनिश्चितकालीन बाजार बंद की दी चेतावनी - protest against removal of encroachment
राजगढ़ में प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के चलते व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया, साथ ही अनिश्चितकालीन बाजार बंद घोषणा की. प्रशासन को व्यापारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
प्रदेश सरकार लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रही है. लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है. राजगढ़ मुख्यालय पर बाजार में दुकानों के सामने अतिक्रमण को हटाने के लिए जब जिला प्रशासन बाजार में पहुंचा और दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाना शुरू किया, तो व्यापारी भड़क उठे. इसके बाद प्रशासनिक टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा.
वहीं व्यापारियों की बात अतिक्रमण हटाने आई टीम ने नहीं मानी, जिसके बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ आपस में बैठक के बाद होने वाली कार्रवाई पर निर्णय लिए जाने का फैसला लिया गया. इस आश्वासन के बाद ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं.