मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: विरोध के बाद भी बीजेपी ने सांसद रोडमल नागर को दिया टिकट, कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध - राजगढ़

राजगढ़ के वर्तमान सांसद रोडमल नागर को एक बार फिर से टिकट देने पर कार्यकर्ता नाराज है. जिसको लेकर कर्यकर्ताओं ने रोडमल नागर का पुतला जलाया.

जलाया पुतला

By

Published : Mar 30, 2019, 11:42 PM IST

राजगढ़। जिले में लोकसभा के टिकट वितरण के साथ ही विरोध भी शुरु गया है. बीजेपी ने वर्तमान सांसद रोडमल नागर पर फिर से भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष है. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शहर के चौराहे पर रोडमल नागर का पुतला जलाया है.

बता दें कि वर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार रोडमल नागर का लगातार विरोध किया जा रहा है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बदलने की मांग की थी और रोडमल नागर की जगह किसी दूसरे उम्मीदवार को भाजपा से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे थे. लेकन विरोध के बाद भी उनको टिकट दिया गया. जिससे कार्यकर्ता और नाराज हो गए है.

कार्यकर्ताओं का विरोध

वहीं कार्यकर्ताओं के विरोध पर रोडमल नागर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है. प्रजातंत्र में लोगों को अपनी बात रखने की पूर्णता छूट होती है. लेकिन पार्टी का इस तरह से विरोध करना सही नहीं है.उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई एक उम्मीदवार नहीं होता है, पूरी पार्टी चुनाव लड़ती है. उन्होनें एक बार पीएम मोदा के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने की बात कही है. साथ ही रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए बैठक करके निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details