राजगढ़। रामपुरिया वेयर हाउस में रखरखाव में लापरवाही के कारण गेहूं में कीट लगने से भारी नुकासान हुआ है. इसमें वेयर हाउस प्रभारी और संचालक की लापरवाही के कारण गेहूं में पाई नाम का कीट लग गया है.
गेहूं की बोरियों में लगे कीड़े, वेयर हाउस प्रभारी और संचालक लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप - एसडीएम
रामपुरिया वेयर हाउस में रखी गेहूं की बोरियों में कीट लग जाने से भारी नुकसान हुआ है. मामले में वेयर हाउस प्रभारी और संचालक दोनों की लापरवाही सामने आ रही है.
सन्डावता के रामपुरिया वेयर हाउस में करीब 2500 गेहूं की बोरियों में पाई कीट लग गया है. गेहूं में कीट लगने से ये बर्बाद हो गया है. गेहूं का सही रखरखाव नहीं होने से और पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का छिड़काव नहीं होने से पूरी बोरियों में कीट लग गया है. वेयर हाउस के संचालक महेंद्र शर्मा का कहना है कि ये सब लापरवाही वेयर हाउस के प्रभारी नितेश शिंदे की है, जिसने दवाईयों का सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं बताया. वहीं वेयर हाउस प्रभारी ने संचालक की लापरवाही बताते हुए कहा कि उसने सही से दवा नहीं डाली होगी.
इस मामले में लापरवाही सामने आने के बाद वेयर हाउस प्रभारी नितेश शिंदे और संचालक महेंद्र शर्मा दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, जबकि रामपुरिया वेयर हाउस में रखे अनाजों की जिम्मेदारी दोनों की है. वहीं यह मामला जब एसडीएम राजगढ़ श्रुति अग्रवाल के संज्ञान में आया, तो उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.