मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजगढ़ जिले में कोरोना का विस्फोट, एक साथ मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 21, 2020, 12:47 PM IST

राजगढ़ जिले में एक साथ 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें से एक स्वस्थ होकर अपने घर लौटी नर्स की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद जिला चिकित्सा विभाग जांच में जुट गया है.

17 new corona positive patients found in Rajgarh
एक साथ मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव

राजगढ़। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं जिले में आज एक साथ 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले में आई 18 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार जिले के पचोर शहर में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनकी संख्या 11 है.

कोरोना वायरस का संक्रमण जहां अभी भी देश में लगातार पड़ रहा है, वहीं राजगढ़ जिले में भी कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. आज सुबह आई जिले के 18 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं, जिनमें 17 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं एक स्वस्थ होकर वापस लौटी नर्स फिर से कोरोना वायरस से ग्रसित पाई गई हैं. जिले के कई अलग-अलग शहरों में मरीज पाए गए हैं. इनमें से पचोर शहर में सबसे अधिक 11 मरीज पाए गए हैं. राजगढ़ में 4 मरीज, नरसिंहगढ़ में 2 मरीज, सारंगपुर में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इस तरह राजगढ़ जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित होने वाले मरीजों की संख्या अब तक 80 हो चुकी है.

नर्स की रिपोर्ट फिर से आई कोरोना पॉजिटिव

राजगढ़ जिले में कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटी नर्स की रिपोर्ट फिर से कोरोना पॉजिटिव आई है. नर्स की तबीयत बिगड़ने पर उसने अपना फिर से टेस्ट करवाया, जिसमें नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं इस बारे में चिकित्सा विभाग जांच में जुटी हुई है, कि उन्हें संक्रमण फिर से कैसे हुआ है.

कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या

राजगढ़ जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 हो गई है. जिनमें से 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वहीं 32 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद राजगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details