मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो दिन पहले ही हुई थी शादी - बेगमगंज में आत्महत्या

रायसेन के बेगमगंज में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. बता दें कि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

Youth commits suicide by hanging in raisen
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Jun 17, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:27 PM IST

रायसेन। बेगमगंज के जमुनिया गोंडाखोह में नवविवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो दिन पहले ही 14 जून को युवक की शादी हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

बेगमगंज के जमुनिया गोंडाखोह निवासी 21 वर्षीय युवक हेमराज लोधी ने छोले के पेड़ से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर बेगमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बेगमगंज भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जमुनिया गोंडाखोह में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

बता दें कि युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details