मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मशीन में फंसकर कटा मजदूर का पैर, फैक्ट्री प्रबंधन ने नहीं ली कोई सुध - mp breaking

रायसेन की स्काईलाइट फैक्ट्री के मशीन टैंक में काम करते हुए एक मजदूर का मशीन में पैर फंसकर कट गया. वहीं फैक्ट्री प्रबंधन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

मशीन में फंसकर कटा मजदूर का पैर

By

Published : Aug 7, 2019, 8:00 AM IST

रायसेन। जिले के इंडस्ट्रीज एरिया मंडीदीप में कई फैक्ट्रियों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिम्मेदार अधिकारी फैक्ट्रियों का दौरा नहीं करते, जिससे फैक्ट्री मालिक अपनी मनमर्जी से मजदूरों की जान जोखिम में डालकर काम करा रहे हैं. यहां तक कि मजदूरों को किसी तरह का कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जाता है.

मशीन में फंसकर कटा मजदूर का पैर


मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया के सतलापुर 40 ब्लॉक पर स्थित स्काईलाइट फैक्ट्री के मशीन टैंक में काम करते समय 40 वर्षीय राजू नाम के व्यक्ति का पैर फंस गया. करीब 4 घंटे मजदूर का पैर फंसा रहा, उसके बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घायल राजू का पैर बुरी तरह जख्मी होकर कट चुका था. फैक्ट्री में सीमेंट-ईंट के ब्लॉक बनाए जाते हैं. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं.


वहीं 4 घंटे घायल मजदूर फंसा रहा, लेकिन फैक्ट्री मालिक सहित जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. राजू के परिवार में पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं. घर के मुखिया का पैर कट जाने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details