रायसेन। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले देवलखेड़ा गांव में दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने और उनकी प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद से उसका परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. वहीं शिकायत के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है.
मृतक की 98 साल बुजुर्ग मां बताती हैं कि एक दिन मेरा बेटा चिल्लाता हुआ घर आया था, घर आकर उसने मुझसे कहा था कि 'वो मुझे मार रहे हैं. मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया'. इसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
अब मृतक के परिजन न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उनका आरोप है कि हत्यारों को पुलिस पकड़ नहीं रही है. मृतक का बेटा लोकेश अपने पिता की मौत के बाद काफी परेशान है, कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता चौकीदार अमान सिंह को मिली सरकारी जमीन को गांव के दबंगों द्वारा जोतने नहीं दिया जा रहा था और दबंग उनकी की पिटाई भी करते थे. जिससे परेशान होकर उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी और चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. आज इस घटना को 15 दिन हो गए. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. पिता की मौत के जिम्मेदार वीरेंद्र बघेल, विमल सिंह बघेल, दामोदर सिंह बघेल और जुक्खा सेन खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ित परिवार के लोग एसपी ऑफिस और थाने के चक्कर काट-काटकर परेशान हो रहे है, लेकिन अब उन्हें न्याय नहीं मिलता नजर आ रहा है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट में जहर खाने की पुष्टि हुई है .जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.