रायसेन।जिले में मंगलवार को सुबह 9:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह परिवार भोपाल आ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. वहीं परिवार के दो लोग भी घायल हैं.
भोपाल जा रहा था परिवार
अशोक नगर निवासी प्रियंक तिवारी जबलपुर में एमआर थे. कुछ दिन पहले उनका ट्रांसफर भोपाल हो गया. मंगलवार को वह परिवार के साथ भोपाल आ रहे थे. इस दौरान रायसेन में एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इसमें प्रियंक तिवारी (34), भाभी सृष्टि पति मयंक तिवारी (25) और भतीजी भव्या तिवारी (5) की मौत हो गई. वहीं लिली पति प्रियंक तिवारी (30) और अनन्या तिवारी (6) गंभीर रूप से घायल हो गई.