रायसेन। जिले के ग्राम रमासिया में सुबह नौ बजे के करीब स्वराज भवन के पास नदी पार करते हुए दो नाबालिग बच्चे बह गए.जिनकी तलाश में प्रशासन लगा हुआ है.
नदी पार करते समय दो बच्चे बहे, NDRF की टीम कर रही तलाश - NDRF की टीम
रायसेन के ग्राम रमासिया में नदी पार करते हुए दो नाबालिग बच्चे बह गए, जिनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
नदी पार करते समय दो बच्चे बहे, NDRF की टीम कर रही तलाश
जानकारी के अनुसार बारिश अधिक होने के कारण नदी में बहाव काफी तेज हो गया था, जिसके चलते दोनों नाबालिग नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बह गए. कोतवाली और देहगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां गोताखोरों और NDRF की टीम दोनों नाबालिगों की तलाश कर रही है.