रायसेन। तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे नाबालिग अहिरवार परिवार के थे. दोपहर को मछली पकड़ने के लिए उदयपुरा थाना क्षेत्र के विजन्हाई गांव के पास स्थित तालाब में गए हुए थे. देर शाम जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों को बच्चे तालाब में डूबे मिले. आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
उदयपुरा थाना क्षेत्र के विजन्हाई गांव के एक तालाब में तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे तालाब में मछली पकड़ने पहुंचे थे.
तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, इलाके में फैली सनसनी
- नाबालिग है तीनों बच्चे
तीनों मृत बच्चों की उम्र 8, 12, 14 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. टीआई प्रकाश शर्मा ने बताया कल सुबह शरीर का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.