रायसेन। जिले से एक ऐसे कलयुगी शिक्षक का चेहरा सामने आया है, जो बच्चों को ज्ञान देने की जगह उनसे अश्लील व्यवहार करता है. मेदुआ गांव के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने शिक्षक गुरुदत्त गोड़ के खिलाफ थाना औबेदुल्लागंज में शिकायत दर्ज कराई है.
शराब पीकर शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप, छात्रों ने पुलिस से की शिकायत
रायसेन के एक शासकीय स्कूल के छात्रों ने अपने शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि टीचर उनके साथ अश्लील व्यवहार करता था.
छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि गुरुदत्त शराब पीकर स्कूल आता है. उन्होंने कहा कि वो उन्हें पढ़ाने की जगह गाने गाता था और छात्राओं से अश्लील व्यवहार करता है. यहां तक कि वो छात्रों को चुनरी पहनकर नाचने के लिए भी बोलता है. छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक उनके साथ मारपीट भी करता है. शिक्षक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो पढ़ाने के बजाय छात्रों के सामने गाना गा रहा है.
एक छात्रा ने बताया कि वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था और परीक्षा में नंबर काटने की धमकी भी देता है. एएसआई पीसी चौहान ने कहा कि छात्रों का आवेदन ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने शिक्षक को तलब किया है. उसके आने पर उसका बयान लिया जाएगा.