मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलावानी नगर पंचायत में कीचड़ में तब्दील हुआ रास्ता, आए दिन फिसल कर गिरते हैं लोग - silvani news

रायसेन जिले में सिलवानी नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 15 में रोड की हालत खस्ता है. जिसके चलते वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाते बच्चे

By

Published : Aug 27, 2019, 6:01 PM IST

रायसेन। सिलवानी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 की रोड कीचड़ से सनी पड़ी है. जिसके चलते वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार रास्ते में कीचड़ होने की वजह से लोग फिसल कर गिर चुके हैं.

सिलावानी नगर पंचायत में कीचड़ में तब्दील हुआ रास्ता

सिलवानी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में एक अदद सड़क भी नहीं है, कच्चा रास्ता जरा सी बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है. स्थानीय लोग कीचड़ से भरे रास्ते से होकर जाने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं बारिश के मौसम में वार्ड के बच्चे भी इसी रोड से होकर स्कूल गुजरते हैं. रोड में कीचड़ होने से बच्चे कभी- कभी फिसल भी जाते हैं.

वार्ड के निवासियों ने बताया कि उन्होंने रोड की समस्या के समाधान के लिए वार्ड पार्षद सहित नगर पंचायत अध्यक्ष को आवदेन दिया है, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं सिलवानी नगर पंचायत सीएमओ भैया लाल सिंह ने बताया कि सभी प्रकियाओं को पूरा करके जल्द ही रोड का काम शुरू किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details