रायसेन।किसी भी सरकारी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के सामने सुनवाई नहीं होते देख सिलवानी तहसील के साईंखेड़ा गांव के लोगों ने बड़ा आंदोलन करने का मन बना लिया है. मामला शराब दुकान से जुड़ा है, जो साईंखेड़ा गांव के पाला मार्ग पर पिछले साल खोली गई थी. दुकान खुलने के तुरंत बाद से ही स्थानीय लोग इसके खिलाफ हो गए थे. उनका कहना है कि इस दुकान की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है:साईंखेड़ा के लोगों का कहना है कि शराब दुकान के कारण इलाके में बदमाशों का डेरा लगा रहता है. आस-पास के शराबी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग दिन भर यहां मौजूद रहते हैं. महिलाएं और बच्चियां यहां से निकलने में भी डरने लगी हैं. पुरुष जब इसकी शिकायत करने जाते हैं तो शराब बेचने और पीने वाले उन्हें अपशब्द कहते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इस वजह से कई बार बड़े झगड़े होते-होते बचे हैं. स्थानीय निवासियों ने इस शराब दुकान को हटाने की मांग सरकारी अधिकारियों और इलाके के जनप्रतिनिधियों से भी की थी.