मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांची के चुनावी रण में दो डॉक्टरों के बीच जंग, कांग्रेस उम्मीदवार सीजी गौतम बोले-हम प्रभुराम चौधरी और बीजेपी को हरा देंगे - कांग्रेस उम्मीदवार सीजी गौतम

ईटीवी भारत ने रायसेन जिले के सांची से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सीजी गौतम से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि हम बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे पर लोगों के सामने जाएंगे. हम प्रभुराम चौधरी और बीजेपी को हरा देंगे.

CG Gautam conversation to etv bharat
सीजी गौतम से ईटीवी भारत की खास बातचीत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 8:18 PM IST

सीजी गौतम से ईटीवी भारत की खास बातचीत

रायसेन।देश के पांच राज्यों में एक साथ चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश की सांची विधानसभा क्षेत्र जो भाजपा का गढ़ कहीं जाती है. यहां पर दो डॉक्टरों के बीच चुनावी जंग का बिगुल बज गया है. हाल ही में कांग्रेस द्वारा अपनी दूसरी सूची जारी की है. जिसमें सांची विधानसभा क्षेत्र से डॉ. सीजी गौतम को टिकट दिया है. वह भाजपा के डॉ. प्रभु राम चौधरी को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं.

हम बीजेपी को हरा देंगे: रायसेन जिले की चार विधानसभाओं में से एक सांची विधानसभा में 2 लाख 40 हजार, 932 मतदाता मिलकर 17 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुष की संख्या 1 लाख 27 हजार 938 और महिलाओं की संख्या 1 लाख 12 हजार 9 94 है. तीसरे जेंडार के 7 मतदाता हैं. ईटीवी भारत ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सीजी गौतम से चुनाव में जीत की रणनीति को लेकर चर्चा की. डॉ. गौतम ने कहा कि "सबसे पहले तो पार्टी ने जो मुझे यहां से उम्मीदवार बनाया है उसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. यहां की पब्लिक को भी मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरा सहयोग करेंगे. आने वाले समय में हम प्रभु राम चौधरी और बीजेपी को हरा देंगे. हमारी टीम बड़ी है और पूरी टीम काम कर रही है. हम बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे पर लोगों के सामने जाएंगे.''

कमलनाथ की योजनाओं पर बोले डॉक्टर गौतम:सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर गौतम ने बताया कि ''पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जो योजनाएं हैं उन्हें हम जन-जन तक पहुंचाएंगे. प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए ₹500 प्रति माह की योजना है. किसानों के लिए काफी अच्छी योजनाएं हैं. उनके कर्ज माफ होंगे. बिजली के बिल भी लोगों के माफ होंगे. ऐसे ही कई योजनाएं हैं जिन्हें हम लोगों तक पहुंचाएंगे.''

भाजपा के गढ़ कहे जाने पर डॉक्टर गौतम ने ली आपत्ति:सांची विधानसभा क्षेत्र में लगातार कई बार भारतीय जनता पार्टी विजय होती हुई आई है, इस सवाल पर डॉ गौतम ने कहा कि ''यह बात मित्थ है कि यह बीजेपी का गढ़ है. अगर ऐसा होता तो बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल नहीं होते. आप पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि कई भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा की अपेक्षा के चलते कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. आने वाले टाइम में आप देखेंगे कि कई और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होंगे और यहां से निश्चित ही कांग्रेस जीतेगी.''

डॉक्टरी पैसा छोड़कर राजनीति में कैसे उतारे:कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सीजी गौतम से जब डॉक्टरी के पेशे को छोड़कर राजनीति में आने का कारण पूछा गया तो डॉ. गौतम ने जवाब देते हुए कहा कि ''सभी लोग जानते हैं कि मेरे पास डॉक्टरी की सबसे बड़ी डिग्री है वह मेरे पास है. मैंने एमबीबीएस किया है, मैंने एचडी किया है. मैंने कार्डियोलॉजी किया है बहुत कम लोग ऐसे होते हैं मैं यह एग्जाम पास करके आया हूं. लेकिन शुरू से ही मेरे मन में समाज सेवा का भाव रहा है. मैंने कई निशुल्क कैंप सांची विधानसभा क्षेत्र में लगाए हैं. ऐसा मुझे नहीं लगता कि किसी एक ही क्षेत्र में इतने सारे निशुल्क कैंप किसी अन्य ने लगाई होंगे. मैं यहां पर निस्वार्थ भाव से सेवा की है जिसका मुझे विश्वास है कि लोग मुझे सहयोग देंगे.''

डेवलपमेंट के मुद्दे पर बोले गौतम:डॉ. गौतम का कहना है कि ''कटसारी के पास एक गांव है. बेसरा वहां 18 सालों से कोई रोड नहीं है. वहां आज भी किसी की डिलीवरी करना होता है तो खटिया पर ले जाना होता है. अस्पताल जाने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है' 18 से 20 साल हो गए हैं पर कोई डेवलपमेंट नहीं है.''

Also Read:

बीजेपी के विकास के दावों पर बोले गौतम:भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास के दावों पर डॉक्टर गौतम का कहना है कि ''देखिए इमारतें तो कई जगह बनवाई जाती हैं, हम अगर रायसेन जिले की बात करें तो अन्य जगहों पर जो बस स्टैंड के पास बनवाए गए हैं वह ₹2 लाख के बने हुए हैं, पर वही चीज सांची विधानसभा क्षेत्र में लगभग ₹4 लाख रुपए की बनवाई गई हैं. यही हालत यहां की सड़कों की है. यहां पर सड़के बनती हैं तो उखड़ जाती हैं.'' कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर सीजी गौतम से हुई बातचीत के बाद यह कहना मुश्किल होगा कि यहां से किसकी जीत होगी. इसका फैसला तो क्षेत्र की जनता ही करने वाली है जो 17 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद परिणाम ही बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details