रायसेन।कलेक्ट्रेट परिसर में बने जिला कोषालय में तैनात एलडीसी नवीन विश्वकर्मा के खिलाफ कार्रवाई हुई है. शिकायतकर्ता की शिकायत पर LDC को 3,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. लोकायुक्त पुलिस की टीम जांच में जुटी है. पीड़ित दुर्गादास राय ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी. इसके बाद भोपाल लोकायुक्त टीम ने रायसेन जिला कोषालय कार्यालय में दबिश दी.
ऐसे हुई कार्रवाई:यह पूरी कार्रवाई लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई. आवेदक दुर्गादास राय की शिकायत पर आरोपी एलडीसी नवीन विश्वकर्मा को लोकायुक्त दल भोपाल ने कार्रवाई करते हुए 3,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. शिकायतकर्ता प्राथमिक शिक्षक के पद से दिनांक 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी NPS की राशि निकालने के एवज में जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एलडीसी नवीन विश्वकर्मा ने 10,000 रुपये की मांग की थी. विकलांग होने के कारण 8,000 रुपये में सौदा तय हुआ था. आवेदक द्वारा पहले 5,000 रुपये आरोपी नवीन विश्वकर्मा को दे दिए गए थे. बाकी के पैसे काम होने के बाद देने थे. ऐसे में 22 जुलाई को पैसे खाते में आने के बाद बाकी रकम देने के लिए 31 जुलाई 2023 को दुर्गादास राय जब जिला कोषालय आये तो, पहले के प्लान के मुताबित भोपाल लोकायुक्त ने एलडीसी के खिलाफ कार्रवाई कर दिया.