रायसेन। एक विवाहिता की बचकानी बातों से उपजा विवाद 2 परिवारों के बीच मारपीट में बदल गया, साथ ही पति-पत्नी का रिश्ता भी टूटने की कगार पर पहुंच गया. करीब 2 घंटे चली काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों को अहसाह हुआ कि उनसे कहां गलती हुई, इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी गलती सुधारने का वचन दिया. साथ ही उन्होंने खुद आगे आकर मारपीट के प्रकरण में राजीनामा करने की बात कही. पति-पत्नी भी साथ रहने को राजी हो गए.
मायके वालों ने की ससुरालियों की पिटाई:करीब ढाई साल पहले हुई शादी के बाद 1 साल से मायके में रह रही एक विवाहिता पूजा (परिवर्तित नाम) ने अपने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की थी. इस प्रकरण में सुनवाई के दौरान ये सामने आया कि एक साल पहले पूजा का पति अपने दो बहनोइयों के साथ उसे लेने गया था, तब पूजा के पिता व कुछ अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी. मारपीट के बाद से ये मामला कोर्ट में चल रहा था कि आखिर बेटी को लेने आए दामाद के साथ ससुर ने मारपीट क्यों की.
इसलिए की दामाद की पिटाई:पूछताछ में पता चला कि मारपीट के पीछे का कारण पूजा का बचपना है और इसी वजह से जब ससुराल वाले उसे समझाते हैं, तो वह पलटकर जबाब दे देती है. ससुराल वाले पूजा की शिकायत पति से करते है, जिसके बाद दोनों में झगड़ा होता है और पति पूजा के साथ मारपीट कर देता है. मारपीट की बात पूजा रो-रो कर अपने मायके में बताती और ससुरालियों की चुगली करती है. यही कारण है कि मायके वालों ने दामाद और उसके साथ आए अन्य लोगों की पिटाई कर दी.