मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बरेली पिपरिया रोड पर क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, वाहनों का आवागमन रोका गया - damage bridge

एक ओवरलोड डंपर के तेजी से पुल से निकलने पर पुलिया धंस गई जिससे परिवहन में परेशानी हो रही है. साथ ही भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है.

क्षतिग्रस्त पुलिया

By

Published : Jun 20, 2019, 10:26 AM IST

रायसेन। बरेली पिपरिया रोड पर ग्राम बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह आवागमन रोक दिया गया है. एमपीआरडीसी ने तीन दिन में डाइवर्ट रोड बनाने की बात कही है.

क्षतिग्रस्त हुई पुलिया

रोज सैकड़ों की संख्या में चल रहे रेत के डंपरों की वजह से बाग पिपरिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, पुलिया लगभग 30 साल पुरानी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ओवरलोड डंपर तेज गति से निकला, जिसके बाद पुलिस धंस गई. पुलिया के धंसने से गांव के लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एमपीआरडीसी ने कहा अगले 3 दिन में डाइवर्ट रोड बनाने की बात कही है.

रायसेन जिले की बरेली पिपरिया मार्ग पर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. यहां से छिंदवाड़ा-नागपुर से पंचमढ़ी लोग आते- जाते हैं, जिले की तीन रेत खदानों के डंपर भी यहीं से आते जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details