मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री की जानलेवा लापरवाही! भोपाल नाव हादसे से भी नहीं लिया सबक - कायमपुर और निनोग गांव

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बाढ़ प्रभावित कायमपुर और निनोग गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया.

कमलनाथ के मंत्री की जानलेवा लापरवाही

By

Published : Sep 14, 2019, 11:52 PM IST

रायसेन। राजधानी भोपाल में हुए नाव हादसे से प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने सबक नहीं लिया है. शनिवार को डूब प्रभावित क्षेत्र और लोगों से मिलने पहुंचे मंत्री प्रभुराम चौधरी बिना लाइफ जैकेट पहने नाव में सवार हो गये. नाव से ही उन्होंने सांची विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कायमपुर गांव का दौरा किया और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने बाढ़ प्रभावितों को मदद का भरोसा भी दिया है.

कमलनाथ के मंत्री की जानलेवा लापरवाही

राहत एवं बचाव कार्य में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों को मंत्री चौधरी ने बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करने के आदेश दिए और रिपोर्ट सबमिट करने को कहा. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से चर्चा करते हुए कि इस कठिन समय में प्रदेश सरकार उनके साथ है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.

दो दिनों से हो रही बारिश से हलाली डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे आसपास के गांव जलमग्न हो गए हैं. घरों और खेतों में पानी भरने से लोगों का भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details