रायसेन। पिछले दो महीने से पुलिस अफसर लॉकडाउन के चलते एक ओर जहां नगर की कानून व्यवस्था, सरक्षा को कायम रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ संकट की इस घड़ी में अपने परिवार से दूर रहकर क्षेत्र की जनता की हिफाजत कर रहे हैं. वैसे तो पुलिस विभाग की छवि हमेशा अपराधों पर नियत्रंण करने के लिए सख्त कार्रवाई के रूप में जानी जाती है. वहीं कई प्रकार के आरोप भी पुलिस पर समय समय पर लगते रहे हैं.
इन दिनों रायसेन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सिलवानी पुलिस की एक नई छवि देखने को मिली है. पुलिस कर्मचारियों के द्वारा लगातार हमारी सुरक्षा करने के साथ ही इस संकट काल में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी की जा रही है.
सिलवानी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी आशीष धुर्वे इस कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगातार नगर की सेवा कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं कोरोना महामारी के संक्रमण से लोगों को बचाए जाने और जागरूक किए जाने को लेकर थाना प्रभारी आशीष धुर्वे लगातार प्रयास करते हुए कर्तव्य का मुस्तैदी के साथ पालन कर रहे हैं. 12 जनवरी के बाद से आज तक परिवार से दूर रहकर डयूटी कर रहे हैं.
सिलवानी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आरती धुर्वे कोरोना संकट के बीच अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से कर रही हैं. सड़क पर घूमने वाले लोगों को लॉकडाउन की हिदायतों का पालन करने के लिए भी जागरूक कर रही हैं. नसरूल्लागंज की रहने वाली आरती धुर्वे सिलवानी थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर पदस्थ हैं. एसे कई पुलिसकर्मी हैं जो दिनरात मेहनत कर आमजन को सुरक्षित कर रहे हैं.