सीहोर। पुलिस ने रेत माफिया पर अचानक कार्रवाई की, जिसके बाद से रेत माफिया में हड़कंप मचा है. सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखौड़ ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए आठ रेत भरे डंपर जब्त किया है. वहीं कुछ डंपर चालक रोड पर ही रेत खाली कर फरार हो गए, जिससे सड़क के दोनों और रेत के ढेर लग गए.
अवैध रेत भरे 8 डंपर जब्त, पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया परेशान - police seized 8 dumper with sand
पुलिस ने रेत माफिया पर कार्रवाई करते हुए रेत भरे 8 डंपर जब्त कर खनिज विभाग को सूचित किया है.
रेत माफिया पर कार्रवाई
सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखौड़ ने चौकी के सामने ही मंगलवार सुबह चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बुधनी रोड साइड से आ रहे डंपर को रोककर चेक किया गया. दस्तावेज नहीं दिखाने की दशा में इन सारे डंपर को चौकी में खड़ा करवा दिया गया है और इसकी सूचना खनिज विभाग को दी गई है. रॉयल्टी नहीं दिखाने के कारण पुलिस को शक हो गया, जिसके बाद उन्होंने डंपर चालकों से पूछताछ की.