मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर के बीच कोविड-19 केयर सेंटर का लोगों ने किया विरोध, कलेक्टर ने कहा- 'मत डरो'

रायसेन के इंडियन चौराहे पर प्रशासन कोविड 19 केयर सेंटर बनाया है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है. इसको लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में भय व्याप्त है. इस संबंध में नागरिकों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा है कि इस कोविड-19 केयर सेंटर को लेकर डरने की आवश्यकता नही है.

raisen
रायसेन

By

Published : Apr 22, 2020, 4:02 PM IST

रायसेन। जिला मुख्यालय पर कोरोना मरीजों की चिकित्सा सुविधा के लिए प्रशासन ने इंडियन चौराहे पर कोरोना संक्रमण पीड़ितों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. सेंटर के सामने रहने वाले इंडियन चौराहे, तालाब मोहल्ले के नागरिकों में भय का वातावरण बन गया है.

डब्ल्यूएचओ के निर्देशानुसार ऐसे सेंटर आबादी क्षेत्र में स्थापित नहीं करने का प्रावधान है. प्रशासन को इस भय के वातावरण को दूर करने के लिए नागरिकों से चर्चा करनी चाहिए और शहर के बाहरी क्षेत्रों में, आबादी विहीन क्षेत्रों में सेंटर स्थापित करना चाहिए.

क्षेत्रीय नागरिकों के प्रशासन से अनुरोध किया है कि तत्काल इंडियन चौराहे से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को हटाया जाए. इस संबंध में जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि रायसेन में इंडियन चैराहे स्थित कोविड केयर सेंटर पूरी तरह सुरक्षित है और कोविड केयर सेंटर से आसपास संक्रमण फैलने की संभावना नहीं है.

उनका कहना है कि यह सेंटर पूरी तरह सुरक्षित है. यह सेंटर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्थापित किया गया है तथा सेंटर में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इस कोविड केयर सेंटर से आसपास किसी भी तरह का संक्रमण फैलने की कोई संभावना नहीं है. इसलिए नागरिक किसी भी प्रकार से आशंकित न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details