मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सिलवानी में मिले 12 नए संक्रमित - थाना प्रभारी

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए थाना प्रभारी ने लोगों को अनाउंसमेंट कराकर जागरूक किया है. वहीं बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है.

Corona patients found in Silvani
सिलवानी में मिले कोरोना मरीज

By

Published : Apr 6, 2021, 9:17 AM IST

रायसेन। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला केरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बचाव अभियान चला रही हैं. इस दौरान पुलिस अनाउंसमेंट कराकर लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक कर रही हैं. वहीं, बिना मास्क के घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

  • दो दिन में 12 से 15 नए कोरोना मरीज मिले

थाना प्रभारी आशीष चौधरी ने बताया कि अपने और अपने परिवार के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बिना मास्क के घर से न निकलें और भीड़-भाड़ न करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सिलवानी में 2 दिनों के अंदर 12 से 15 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसकी वजह से एक बार फिर सिलवानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं.

कोरोना से निपटने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित

  • मास्क न पहनने वालों के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई

थाना प्रभारी ने मास्क नहीं लगाने को लेकर बजरंग चौराहे पर लोगों को रोककर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था. उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details