मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांची विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सम्पन्न, 40 से ज्यादा शोध पत्र हुए पेश

सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया. दो दिवसीय अकादमिक सत्र में करीब 40 शोध पत्र पेश किए गए.

By

Published : Nov 28, 2019, 11:47 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 12:32 PM IST

national-conference-held-at-sanchi-university-
दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस संपन्न

रायसेन। सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि जड़ हो चुके विचारों को भारतीय समाज ने कभी भी स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि बौद्ध काल से ही भारतीय समाज निरंतर अत्याचार का विरोधी रहा है. महात्मा बुद्ध ने वर्ण व्यवस्था का विरोध करते हुए यज्ञ को हिंसा प्रधान बताया था. उन्होंने कहा कि अगर कोई चिंतन समाज को उठाने में कारगर नहीं हो पा रहा है तो वह चिंतन बेकार है.

दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस संपन्न

प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि लोगों को बुद्ध-बुद्ध, महावीर-महावीर, गांधी-गांधी करने से कुछ हासिल नहीं होगा, बल्कि इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि वो कौन सी परिस्थितियां थीं, जिनके कारण इन लोगों का नाम इतिहास में दर्ज हुआ.

बुद्धिजीवियों ने पेश किए शोध पत्र

राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस के अंतिम दिन अकादमिक बुद्धिजीवियों ने केंद्रीय विषय से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए. आंध्र प्रदेश के सांस्कृतिक केंद्र के सीईओ डॉ. ईशिवानागी रेड्डी ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में बौद्ध धर्म के प्रभाव पर बताया कि सैकड़ों ऐसे स्थल हैं जहां पर बौद्ध मठ, स्तूप और मंदिर स्थापित थे.

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज के सहप्राध्यापक डॉ माया जोशी ने हिंदी के साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन के बारे में कई रोचक जानकारियां शोध में प्रस्तुत कीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे राहुल सांकृत्यायन 36 भाषाओं के ज्ञाता थे. वेद, ईश्वर और आर्य समाज से मोह भंग हो जाने के बाद वे बौद्ध दर्शन के अध्ययन में लग गए थे. वे पाली पढ़ने श्रीलंका गए, 4 बार तिब्बत की यात्रा की, विश्वविद्यालय में बौद्ध दर्शन पढ़ाने के लिए 2 साल रूस में रहे और ईरान की भी यात्रा की.

बता दें कि दो दिवसीय अकादमिक सत्र में करीब 40 शोध पत्र पेश किए गए. समापन समारोह में सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के सह प्राध्यापक नवीन कुमार मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Last Updated : Nov 28, 2019, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details