मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Raisen सिलवानी में धूमधाम से निकली मां विजयासन की चुनरी यात्रा

रायसेन जिले के सिलवानी में मां विजयासन माता का मंदिर तीन सदी पुराना है. यहां हर साल चुनरी यात्रा निकाली जाती है. इस साल भी 2151 लंबी मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई. इसमें शहर के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

MP Raisen Maa Vijayasan Chunari Yatra
सिलवानी में धूमधाम से निकली मां विजयासन की चुनरी यात्रा

By

Published : Jan 27, 2023, 3:49 PM IST

सिलवानी (रायसेन)।चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. माताजी को अर्पित की जाने वाली 2151 लंबी चुनरी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की गई. बता दें कि विजयासन देवी के मंदिर स्थापना पर हर साल भव्य चुनरी यात्रा नगर के लोगों द्वारा निकाली जाती है. इस बार भी 26 जनवरी को दो किमी की 2151 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई. इसमें सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामपाल सिंह शामिल हुए. पिछले 9 साल से लगातार यह चुनरी यात्रा निकाली जा रही है.

सिलवानी में धूमधाम से निकली मां विजयासन की चुनरी यात्रा

9 साल पहले निकली थी पहली चुनरी यात्रा :पहली बार 9 साल पहले 1100 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली गई थी. इस बार जबलपुर के कलाकार काली जी, कृष्ण, राधा और मयूर सहित अन्य भगवानों के वेश में प्रस्तुति दी. इसके अलावा डीजे, बैंडबाजे, हाथी घोडा दुलदुल घोडी सहित अन्य आकर्षण का केंद्र रहे. समिति के पदाधिकारी पिछले एक महीने से चुनरी यात्रा की युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे थे. मान्यता है कि तीन शताब्दी से आस्था का केंद्र बना मां विजयासन माता मंदिर स्वास्थ्य लाभ एवं मनोकामना दर्शन मात्र से मिल जाती है. मन में श्रद्धा और विश्वास हो तो दर्शनमात्र से संतानहीन दंपती को संतान प्राप्त हो जाती है. लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं वहीं कन्याओं को मनचाहा वर प्राप्त हो जाता है.

सिलवानी में धूमधाम से निकली मां विजयासन की चुनरी यात्रा

Dewas Gaurav Diwas Mahotsav: चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए सीएम शिवराज, मां को अर्पित की चुनरी

तीन सदी पुराना है मंदिर :यह प्रसिद्ध स्थान सिलवानी नगर के वार्ड 9 में स्थित है. मां विजयासन माता का मंदिर तीन सदी पुराना बताया जाता है. कुछ वर्षों पूर्व इस मंदिर का जीर्णोद्धार एवं माता की सुंदर आकर्षक प्रतिमा एवं शिव परिवार की स्थापना की गई. धीरे-धीरे मंदिर की प्रसिद्धि रायसेन जिले ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश के कोने-कोने में फैल गई. इस साल सोजनी धाम से प्रारंभ हुई इस चुनरी यात्रा का नगर के मुख्य मार्गों एवं सोजनी धाम से लेकर सिलवानी तक जगह-जगह समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा चाय, पानी, नाश्ता एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई. सिलवानी विधायक रामपाल सिंह के पुत्र दुर्गेश राजपूत ने यात्रा का बजरंग चौराहे पर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details