मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन पुलिस की मदद से चार साल बाद अपने परिवार से मिला बिहार का युवक

गांव के लोग जिसे बच्चा चोर समझ रहे थे वह खुद अपने घर से पिछले चार सालों से लापता था. जो अंजाने में चार साल बाद अपने बिछड़े परिवार से मिल पाया और यह सब हो पाया रायसेन जिले की पुलिस के चलते.

रायसेन पुलिस की मदद से चार साल बाद अपने परिवार से मिला बिहार का युवक

By

Published : Jul 23, 2019, 6:33 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:48 PM IST

रायसेन। शहर में बच्चा चोरी के शक में रतनपुर गांव के लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन जब पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला. गांव के लोग जिसे बच्चा चोर समझ रहे थे वह खुद अपने घर से पिछले चार सालों से लापता था. जो अंजाने में चार साल बाद अपने बिछड़े परिवार से मिल पाया और यह सब हो पाया रायसेन जिले की पुलिस के चलते.

रायसेन पुलिस की मदद से चार साल बाद अपने परिवार से मिला बिहार का युवक

लापता युवक संजय बिहार का था जो मानसिक रुप से कमजोर था और पिछले चार से साल से गायब था. लेकिन युवक को रतनपुर गांव के लोगों ने बच्चा चोर के शक में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक के परिजनों को उसकी जानकारी दी. जो उसे रायसेन आकर अपने साथ ले गए.

अपने लापता बेटे से मिलकर परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई. संजय के परिजन पुलिस का आभार जताते हुए उसे अपने साथ ले गए. थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे ने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया किसी भी अनजान आदमी को देखें तो पुलिस को सूचना करें उसके साथ मारापीट ना करें.

Last Updated : Jul 23, 2019, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details