रायसेन। जिले में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत आजीविका मेले का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल हुए. साथ ही इस मौके पर यहां सरकार के जारी विजन डॉक्यूमेंट को एक एलसीडी पर प्रमुखता से दिखाया गया.
आजीविका मेले का किया गया आयोजन, मंत्री प्रभुराम चौधरी हुए शामिल
रायसेन में आयोजित आजीविका मेले में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की कर रहा है.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी
उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में एमपी तेजी से विकास कर रहा है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत आजीविका मेला में लगभग एक हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ऋण वितरित किए गए.