रायसेन। जिले के सांची ब्लॉक के ग्राम कायमपुर में विधायक निधि से निर्मित चबूतरे का स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने लोकार्पण किया. जहां ग्राम कायमपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.
बता दें की 6 फरवरी को बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा गैरतगंज ब्लॉक की पंचायत भवनों में लोकार्पण किया गया था. जिसे लेकर 7 फरवरी को पंचायत भवनों का लोकार्पण का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन समय से पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने 6 फरवरी को लोकार्पण कर दिया.