मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य आयोग के सदस्य ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिड डे मील की गुणवत्ता की ली जानकारी

मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्य वीर सिंह ने गढ़ी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का निरीक्षण किया. जिसके बाद गैरतगंज में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों से योजनाओं की स्थिति के बारे में चर्चा की.

खाद्य आयोग के सदस्य वीर सिंह ने किया स्कूलों का निरीक्षण

By

Published : Sep 22, 2019, 12:07 PM IST

रायसेन। मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्य वीर सिंह ने गढ़ी में मिड डे मील कार्यक्रम का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने शासकीय स्कूल के रसोई कक्ष का भी निरीक्षण किया. वहीं बच्चों को वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी. उन्होंने बच्चों से नियमित और मेन्यू के अनुसार भोजन मिलने व भोजन गुणवत्तापूर्ण होने के संबंध में बात भी की.

खाद्य आयोग के सदस्य वीर सिंह ने किया स्कूलों का निरीक्षण

सिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में दर्ज बच्चों की संख्या की भी जानकारी ली साथ ही मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह के सदस्यों से भी पोषण के संबंध में चर्चा की. वहीं उन्होंने आमजनों से चर्चा करते हुए कहा कि वे भी वितरित किए जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच करते रहे. जिसके बाद राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सिंह ने गैरतगंज में जनसुनवाई आयोजित कर जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों से योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा करते हुए शिकायत और सुझाव प्राप्त किए.

साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों से सभी पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह नियमित रूप से राशन वितरण, मीनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन का वितरण तथा पोषण आहार वितरण के संबंध में निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details