रायसेन। गुरु नानक देव साहिब के 550 प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख धर्म की सर्वोच्च जत्थेबंदी रायसेन में निकाली गई. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव के उपदेशों का संचार करना है. गुरु नानक देव ने कैसे छोटे और बड़ों का भेद मिटाया. उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य गुरु नानक देव की अच्छाईयों को पूरे मध्यप्रदेश में फैलाना है.
गुरु नानक देव साहिब के 550 प्रकाश पर्व पर निकाला विशाल शताब्दी गुरमत संगम - Hindu organization
रायसेन में गुरु नानक देव साहिब के 550 प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख धर्म ने लोगों ने एक रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जगह-जगह जत्थे का लोगों ने स्वागत किया.
सिख का धर्म का जत्था होशंगाबाद के मण्डीदीप से शुरु हुआ. इस दौरान जत्थे का स्वागत कई हिंदू संगठनों और हिंदू उत्सव समिति, हिंदू जागरण मंचों ने किया. देशभर में इस पर्व को सिख समुदाय के महिला-पुरुष मनाते हैं. इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी वाहनों का काफिला रायसेन के विभिन्न मार्गों से होता हुआ भोपाल की ओर प्रस्थान किया. इस मौके पर जत्थेदारों को फल का वितरण किया गया.
बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी ने विशाल शताब्दी गुरमत संगम में से एक समागम भोपाल में 11 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सिख समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे.