मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जाम ने कड़कड़ाती सर्दी में भी प्रशासन-पर्यटकों के छुड़ा दिये पसीने

नव वर्ष से लगातार सांची स्तूप के पास लोगों का जमावड़ा लग रहा है, तीन जनवरी को लगे जाम ने कड़कड़ाती सर्दी में भी प्रशासन और पर्यटकों के पसीने छुड़ा दिये.

traffic system broken up
सांची स्तूप पर उमड़ा जनसैलाब

By

Published : Jan 4, 2021, 1:32 PM IST

सांची। नव वर्ष के तीसरे दिन भी ऐतिहासिक नगरी में जश्न मनाने का सिलसिला थमा नहीं है, आज के जन सैलाब ने नववर्ष के पहले दिन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया तथा सांची स्तूप परिसर में पांव रखने की जगह भी नहीं दिखाई दी. वाहन से स्तूप परिसर तो पहुंच गए, लेकिन स्तूप परिसर में भी वाहनों के खड़े होने की जगह कम पड़ गई. स्तूप रोड तक पर वाहनों का जाम लग लग गया.

जाम लगने से विभागीय सुरक्षा गार्डों को स्तूप पहुंच मार्ग के प्रथम गेट को ही बंद करना पड़ा, यहां तक कि ऊपर पहुंचे वाहनों को वापस लौटने में परेशानी होने लगी. जिस कारण नीचे गेट बंद करना पड़ा. जिससे स्तूप गेट से मुख्य शिव मन्दिर चौराहे तक वाहनों की लाइन लग गई, जिससे पैदल पर्यटकों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ी.

नगर में स्तूप पहुंच मार्ग पर यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई. इस अव्यवस्था से स्थानीय पुलिस बेखबर रही, लोगों को वहां पहुंचकर परेशानी से जूझना पड़ा. स्तूप के सुरक्षा गार्ड ही वाहनों को नियंत्रित करते दिखाई दिए. इस जाम में स्वयं पुलिस के वाहन भी फंसे दिखाई दिए. इतना सबकुछ होते हुए भी स्तूप पहुंच मार्ग पर जाम से पुलिस बेखबर बनी रही.

इनमें सबसे ज्यादा परेशानी तो बच्चों एवं बुजुर्गों को हुई, जिन्हें नीचे से ही लगभग एक किलोमीटर की लंबी चढ़ाई चढ़ने पर मजबूर होना पड़ा. जाम में फंसे अनेक पर्यटकों को जाम के कारण बिना दर्शन किए ही बेरंग वापस लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details