मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाड़कंपाती सर्दी से टायर जलाकर मुकाबला कर रही आवाम, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - सर्दी

रायसेन में सर्दी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. रात का तापमान 2 डिग्री से 4 डिग्री के बीच पहुंच गया है. वहीं सुबह का तापमान 6 डिग्री तक रहता है.

life-disrupted-in-raisen-in-the-cold-winter
कपकपा देने बाली ठंड

By

Published : Dec 30, 2019, 1:30 PM IST

रायसेन। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है. हाड़ कंपाने वाली ठंड ने रायसेन में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं नगर पालिका की तरफ से पूरे शहर में एक भी जगह अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसकी वजह से लोग टायर जलाकर ठंड से मुकाबला कर रहे हैं.

हाड़ कंपाने वाली सर्दी

रायसेन में भीषण ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, जहां रात का तापमान 2 डिग्री से 4 डिग्री के बीच पहुंच गया है. वहीं, सुबह का तापमान 6 डिग्री पर ठहरा है. आलम ये है कि लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. इसके बावजूद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है.

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सभी नगरीय निकायों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए थे कि सर्दी से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े. इसके लिए हर क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए, लेकिन कलेक्टर के आदेश को नगर पालिका ने दरकिनार कर दिया और अब लोग टायर जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details