रायसेन। चुनाव प्रचार के आखरी सप्ताह में सभाओं का दौर तेज हो गया है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक कोशिश कर रहे हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा सभाएं कर पाएं और अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवा सकें. इसी क्रम में गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांची विधानसभा के गैरतगंज पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
गैरतगंज में कमलनाथ की सभा, कहा - शिवराज ने सौदे की सरकार बनाई - मध्यप्रदेश उपचुनाव अपडेट्स
गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांची विधानसभा के गैरतगंज पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी और शिवराज पर जम तर निशाना साधा.
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर राजनीति प्रहार करते हुए कहा कि शिवराज अभी के सात माह का, पिछले 15 साल का और केंद्र के 6 साल का हिसाब दे तो मैं एक माह का हिसाब दे दूंगा. 15 साल के बाद बीजेपी से त्रस्त होकर जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई थी, जिसे बीजेपी ने छल कर गिरा दिया. किसान कर्ज माफी की बात बीजेपी ने विधानसभा में स्वीकार किया, लेकिन जनता के बीच भ्रम फैला रही है. शिवराज सिंह ने 15 साल में उद्योग तो नहीं दिए लेकिन माफिया राज्य बना दिया है.
सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, हमने पेंशन बढ़ाकर, 51 हजार कन्या विवाह में राशि देकर, 100 रुपये में बिजली देकर क्या गलत किया. हमने सौदा नहीं किया लेकिन, शिवराज ने सौदे की सरकार बनाई. इस दौरान कमलनाथ ने अपनी योजनाओं का बखान किया और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.