रायसेन।जिले के उदयपुरा थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ अभिषेक राय को रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि अभिषेक राय ने कोरोना वायरस के चलते अपनी ड्यूटी पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना निभाई है. इस दौरान लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसी को दृष्टिगत रखते हुए अभिषेक राय आरक्षक को शनिवार को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया.
कोरोना काल में जान की परवाह किए बगैर निभा रहे फर्ज, एसपी ने किया सम्मानित - रायसेन न्यूज
कोरोना वॉरियर्स लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, ऐसे में कई कोरोना योद्धा अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचा रहे हैं. ऐसे ही एक कोरोना योद्धा उदयपुरा थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ अभिषेक राय को रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया.
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं पूरा देश करीब 2 महीनों से घरों में कैद हैं. ऐसे में कोरोना वॉरियर्स लोगों की सेवा में दिनरात जुटे हुए हैं. पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारी सहित कई लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा कर रहे हैं. इसी के चलते कई जगह से इन लोगों के सम्मान की खबरें आती रही हैं. विभाग के उच्च अधिकारी सहित आम जनता भी कोरोना वॉरियर्स का आभार मानते हुए उनका सम्मान कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में भी कोरोना को लेकर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं, उदयपुरा थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ अभिषेक राय का रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने सम्मान किया.