मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक - raisen news

रायसेन के बमोरी वेयरहाउस के पास किसान की झोपड़ी में अतज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

झोपड़ी में लगी आग

By

Published : Jun 20, 2019, 8:05 AM IST

रायसेन। सागर रोड पर स्थित बमोरी वेयरहाउस के पास किसान गणेश राम कुशवाहा की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

गणेश राम कुशवाहा की झोपड़ी में आग लग जाने से उसका खाने-पीने का सामान सहित रजाई गद्दे सभी जलकर खाग हो गए. जिस समय घर में आग लगी उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. गणेश सुबह ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गया था. किसी ने उनके बेटे को फोन करके बताया कि उनकी झोपड़ी में आग लग गई है, जिसके बाद बेटे ने कोतवाली पुलिस को आग लगने की सूचना दी.

झोपड़ी में लगी आग

थाना प्रभारी आशीष धुर्वे फायर बिग्रेड लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. आग में घर का खाने पीने का सामान सहित 30 हजार रुपए का सामान जल गया है. वहीं किसान गणेश राम के बेटे सुनील का कहना है, कि पहले फायर बिग्रेड को फोन किया था लेकिन समय पर कोई नहीं आया.

थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली वे तत्काल फायर बिग्रेड लेकर मौके पर आए और आग बुझाई है. एसडीएम आलोक खरे ने जांच करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details