रायसेन। सागर रोड पर स्थित बमोरी वेयरहाउस के पास किसान गणेश राम कुशवाहा की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
गणेश राम कुशवाहा की झोपड़ी में आग लग जाने से उसका खाने-पीने का सामान सहित रजाई गद्दे सभी जलकर खाग हो गए. जिस समय घर में आग लगी उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. गणेश सुबह ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गया था. किसी ने उनके बेटे को फोन करके बताया कि उनकी झोपड़ी में आग लग गई है, जिसके बाद बेटे ने कोतवाली पुलिस को आग लगने की सूचना दी.