रायसेन। जिले के बाड़ी तहसील में अज्ञात कारणों के चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पति ने अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों को जहर देने के बाद फांसी लगा ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी, पति और एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है. वहीं गंभीर हालत में एक बच्चे को भोपाल स्थित शासकीय चिकित्सालय हमीदिया में रेफर कर दिया है. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें, आर्थिक तंगी, परेशानी, बिजनेस नहीं चलने, जमीन विवाद के कारण कदम उठाने की बात की गई है. (suicide in raisen)
जितेंद्र सोनी और रिंकी सोनी का फाइल फोटो बच्चों और पत्नी को दिया जहरः बाड़ी नगर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी जितेंद्र सोनी के पूरे परिवार ने सोमवार देर रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जितेंद्र सोनी (33) ने अपने परिवार में पत्नी रिंकी सोनी (32) और दो बच्चों को जहर देने के बाद फांसी लगा ली. फांसी लगाने के बाद जितेंद्र और उसकी पत्नी एवं एक बच्चे वैष्णव सोनी (12) की मौत हो गई. वहीं एक बच्चे कार्तिक सोनी (10)को गंभीर हालत में भोपाल रेफर कर दिया है. (raisen police investigation)
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचनाःआसपास के रहने वाले पड़ोसियों को इस घटना की सूचना मिली, तो पूरे शहर में सनसनी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अभी परिवार की खुदकुशी के संबंध में क्या वजह रही, इसका पता पुलिस लगा रही है. घटना देर रात की बताई जा रही है.
क्या लिखा सुसाइड नोट मेंःमैं बहुत परेशान हो चुका हूं. मेरा बिजनेस खत्म सा हो रहा है. कुछ समझ नहीं आ रहा, क्या करूं ? बच्चों और पत्नी से बहुत प्यार करता हूं. बहुत सोचकर कदम उठा रहा हूं. मैं अकेला चला गया तो इनका क्या होगा. जमाना बहुत बेकार है. यह नहीं रह पाएंगे. किसी की गलती नहीं है. इस घटना के लिए जिम्मेदार मैं खुद हूं. सबसे बड़ा जिम्मेदार मेरे परिवार की जमीन ब्लॉक वाली है. वह मेरे परिवार वालों को नहीं मिली है. सरकार में पीढ़ियां निकल गईं पर देखने वाला कोई नहीं. निर्णय सही समय पर होता तो मैं कभी ये नहीं सोचता. मेरी बात सरकार तक पहुंचाने में मदद करें. जमीन परिवार वालों को मिले, जिससे परिवार की स्थिति ठीक हो. परिवार वालों को मुझसे उम्मीद नहीं होगी. पर मेरे सामने कोई और रास्ता नहीं दिख रहा. मुझे माफ कर देना वह कभी मिलेगी नहीं. भाई नीरज और पंकज मम्मी-पापा जी का हमेशा ध्यान रखना. कोई परेशानी ना हो उन्हें अपने साथ ले जाना लोगों की बातें नहीं सुन पाएंगे.
जहर खाने से पहले फेसबुक पर डाला वीडियो, कहा- मेरी मौत के जिम्मेवार पत्नी, सास और मामा ससुर हैं...अस्पताल में तोड़ा दम
जितेंद्र सोनी और उनकी पत्नी रिंकी सोनी और उनके दो बच्चे अपने पुश्तैनी मकान में निवास करते थे. जांच में यह पता चला जितेंद्र स्वयं फांसी पर लटका हुआ था. नीचे पड़े हुए पत्नी और बड़े वाले बेटे की मौत हो चुकी थी. दूसरा छोटा बेटा घायल अवस्था में था. उसे हॉस्पिटल भेजा गया है. मौके की जांच की गई है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बाहरी किसी व्यक्ति का इसमें हाथ नहीं है. मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें स्वयं अपनी मर्जी से पत्नी और बच्चों के साथ घटना स्वीकारी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
अमृत मीणा, एडिशनल एसपी