मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन : स्वास्थ्य अमले ने किया ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण

रायसेन के ग्राम अल्ली में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी ली. वही इस दौरान एसडीएम मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही.

By

Published : Apr 23, 2020, 9:56 PM IST

Health staff tests the health of the villagers
स्वास्थ्य अमले ने किया ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण

रायसेन। जिले के ग्राम अल्ली में प्रशासन के द्वारा सर्वे कार्य कराया गया, जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्राम अल्ली के नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. वही एसडीएम मिशा सिंह ने बताया की स्वास्थ्य अमले द्वारा ग्राम अल्ली और इस्लामनगर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

बता दें की ग्राम अल्ली में 1040 लोगों का और इस्लामनगर में 609 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. एसडीएम मिशा सिंह ने बताया की प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं और सर्वे के दौरान ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य टीम का पूरा सहयोग किया और आगे आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया.

ग्रामवासियों ने कहा की प्रशासन हमारे स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है और हम भी प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे. वही सर्वे कार्य और स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एसडीएम मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details