मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - MP HEALTH MINISTER

रायसेन जिले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने एक करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. जिले को मिलने वाली सौगातों के बारे में भी जानकारी दी.

Raisen will also get a gift from the Women's Physical Training College.
महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय की भी रायसेन को मिलेगी सौगात

By

Published : Mar 6, 2021, 5:27 PM IST

रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित डाइट परिसर बनने वाले हॉल और लेक्चर रूम का भूमिपूजन किया. एक करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से एक हॉल और दो लेक्चर रूम का निर्माण किया जाएगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया गया है. उसमें शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. साथ ही बताया कि प्रदेश में 9 हजार 200 सीएम राईज स्कूल खोले जाएंगे, जो कि पूरी तरह सुसज्जित रहेंगे.

  • रायसेन में बनेगा महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि रायसेन के विकास के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं. रायसेन में पच्चीस एकड़ जमीन पर लगभग तीस करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश के पहले महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा. अभी तक प्रदेश में कहीं भी महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय नहीं है. साथ ही रायसेन में वेटनरी डिप्लोमा कॉलेज का भी निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए भूमि आवंटित हो गई है. रायसेन जिले को और भी कई निर्माण कार्यो की सौगात मिलने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details