रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित डाइट परिसर बनने वाले हॉल और लेक्चर रूम का भूमिपूजन किया. एक करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से एक हॉल और दो लेक्चर रूम का निर्माण किया जाएगा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया गया है. उसमें शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. साथ ही बताया कि प्रदेश में 9 हजार 200 सीएम राईज स्कूल खोले जाएंगे, जो कि पूरी तरह सुसज्जित रहेंगे.
- रायसेन में बनेगा महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय