मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ मंत्री की अपील, 'मास्क पहने और करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन' - raisen news

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने चिंता जाहिर की है, साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जो प्रोटोकॉल बनाए गए हैं, उनका पालन करने की अपील की है.

Dr. Prabhuram Chaudhary, Health Minister
डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jul 24, 2020, 1:30 PM IST

रायसेन।जिले के सांची विकासखंड के दीवानगंज क्षेत्र के गांव में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चिंता जाहिर की. प्रभुराम चौधरी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है. चौधरी ने कहा कि, 'मध्यप्रदेश में एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. यह चिंता का विषय है. हम भी इसके बारे में रोज मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में समीक्षा कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि, वो कोरोना से बचाव के लिए जो प्रोटोकॉल बनाए गए हैं, उनका सख्ती से पालन करें'.

डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री

प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले सवाल पर कहा कि, जब भी वो कमलनाथ से मिलने जाते थे, तो उन्हें कई घंटों बाहर खड़ा रहना पड़ता था, हम लोगों ने जनता से जो वादे किए थे, वो वादे हम नहीं निभा पा रहे थे, इस कारण हम कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में आते ही, शिवराज सिंह चौहान से मिला और सांची क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा की, तो उन्होंने कई विषयों पर सहमति जताई. दीवानगंज के कई गांवों के लिए रोड बनाने का फैसला किया गया है. साथ ही स्कूलों के निर्माण कार्य के लिए पैसा मुहैया कराया गया है. प्रभु राम चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस के लोग हमको गद्दार और दलबदलू नेता कहते हैं, मगर हमारा एक ही उद्देश्य है, जनता की सेवा करना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details