रायसेन। शहर में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद उस पर समय रहते काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने उचित कदम उठाने का फैसला लेते हुए रायसेन की निवृत्तमान सीएमएचओ एवं वर्तमान में भोपाल में प्रभारी उप संचालक डॉ. शशि ठाकुर को कोविड 19 के संदर्भ में आगामी आदेश तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायसेन में संलग्न कर दिया है.
सरकार ने रायसेन स्वास्थ्य विभाग की कमान डॉ. शशि ठाकुर को दी
रायसेन की निवृत्तमान सीएमएचओ एवं वर्तमान में भोपाल में प्रभारी उप संचालक डॉ. शशि ठाकुर को कोविड 19 के संदर्भ में आगामी आदेश तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायसेन में संलग्न कर दिया है.
डॉ. शशि ठाकुर को मिली कमान
रायसेन में सीएमएचओ एवं रायसेन सिविल अस्पताल में पदस्थ रहने के दौरान डॉ. शशि ठाकुर ने रायसेन जिला मुख्यालय के अलावा रायसेन जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर दिया था, लेकिन वर्तमान में सिविल सर्जन जिला अस्पताल की व्यवस्था फिर बेपटरी पर होने की वजह से अब उन्हें पटरी पर लाने की कवायद तेज हो जाएगी और जो लापरवाही अब तक हुई उन्हें अब किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं किया जाएगा एवं जिले में भी कोविड 19 कोरोना वायरस से संबंधित मानीटरिंग बेहतर होगी.