रायसेन :जिले के सुल्तानपुर में रेंजर तुलाराम कुलस्ते और वन परीक्षेत्र बिनेका के स्टाफ ने कार्रवाई की है. देर रात गश्त के दौरान वन विभाग को दो ट्रक संदिग्ध स्थिति में दिखे. ट्रक की बाड़ी से भोपाल जा रहा था. वन विभाग ने शक के बाद दोनों ट्रकों का पीछा किया जिसके बाद ट्रकों को सुल्तानपुर मोड पर रोका गया. जब वन विभाग ने दोनों ट्रकों के चालकों से बात की तो उन्होंने लकड़ी होना बताया.
रायसेन: वन विभाग ने की लाखों रुपए की अवैध लकड़ी जब्त, ड्राइवर और क्लीनर कूदकर फरार - रेंजर तुलाराम कुलस्ते
रायसेन जिले के सुल्तानपुर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने अवैध लकड़ी भरकर ले जा रहे दो ट्रकों को जब्त किया है. जिसमें एक ट्रक का चालक और क्लीनर कूदकर भाग गए.
वन विभाग ने की चेकिंग
वन विभाग ने अधिक लकड़ी भरकर ले जाने के दस्तावेज मांगे लेकिन दोनों ट्रक ड्राइवर परिवहन संबंधित कोई कागजात नही दिखा पाए. जिसके बाद ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में अधिक आम की लकड़ी पाई गई. वही दूसरे ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर कूदकर भाग निकले. दोनों ट्रकों में आम की लकड़ी भरी हुई थी. दोनों ट्रकों से लकड़ी का अवैध परिवान किया जा रहा था. वन अमले ने दो लकड़ी तस्कर सहित दोनों ट्रकों को जब्त कर बिनेका रेंज लाया गया. दोनों ट्रकों पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाही की जा रही है.