रायसेन। मानसून की पहली बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है वहीं रायसेन जिला मुख्यालय पर हुई बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. बारिश से सड़कों पर लबालब पानी भर गया है.यहां तक की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी हैं.
मानसून की पहली बारिश ने नगरपालिका की खोली पोल, जगह-जगह भरा पानी - rain in raisen
नगर में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को शनिवार हुई झमाझम बरसात के बाद थोड़ी राहत मिली है वहीं सड़कों पर भरा लबालब पानी ने नगर पालिका की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
पहली बारिश से सड़कें बनी तालाब
नगर के अधिकांश मार्गों पर नाले और नालियों पूरी तरह से कूड़ा-कचरे से पटे हुए हैं. इसके कारण जलनिकासी बाधित हो गई और लोगों के घरों तक में पानी भर गया.देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से रामलीला मैदान, तालाब मोहल्ला के लगभग 100 घरों में बारिश का पानी भर गया है. जिससे लोगों का आवश्यक सामग्री सहित खाने पीने का सामान खराब हो गया. उधर,भोपाल रायसेन के नवनिर्मित बायपास रोड पर हाल ही में बनाई गई पुलिया भी धसक गई है.