मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऋण माफी का नोटिस देख गुस्साये किसान, कहा- बिना कर्ज लिये घोषित कर दिया डिफॉल्टर - कलेक्टर

बेगमगंज में किसानों के पास जैसे ही ऋण माफी के नोटिस पुहंचे तो वह हक्का-बक्का रह गए. घबराते हुए किसान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे. नोटिस में किसानों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है

किसानों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 8, 2019, 10:16 PM IST

रायसेन। बेगमगंज में किसानों के पास जैसे ही ऋण माफी के नोटिस पुहंचे तो वह हक्का-बक्का रह गए. घबराते हुए किसान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे. नोटिस में किसानों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. किसानों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

रायसेन के बेगमगंज स्थित किसानों के पास ऋण माफी के नोटिस पहुंचे. ऋण माफी की लिस्ट में लिखा है कि किसानों ने कोई कर्जा नहीं लिया है और वह ऋण माफी की लिस्ट में डिफॉल्टर घोषित हो रहे हैं. घबराए किसान राजेश यादव के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय कार्रवाई की मांग की है.

किसानों ने सौंपा ज्ञापन

बता दें, बेगमगंज तहसील की मढ़खेड़ा, टप्पा, बसिया व भुरेरु सोसाइटी से किसानों ने 2007 से 08 तक लिया हुआ ऋण चुका दिया था. इसके बाद 2009 में करोड़ों का घोटाला निकला. जिसमें किसानों के पास लाखों रुपए वसूली के नोटिस भेज दिये गये, तब किसानों ने आंदोलन किया और ईओडब्ल्यू द्वारा न्यायालय में चालान पेश करने के बाद दोषियों को बरी कर दिया गया था. किसानों ने ऋण माफी का आवेदन भी नहीं किया है. उनका कहना है कि जब ऋण लिया ही नहीं तो किस बात का ऋण माफी फार्म भरें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details