रायसेन। पुलवामा आंतकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच मध्यप्रदेश के किसान सेना की मदद के लिए सामने आए हैं. रायसेन के उदयपुरा के किसानों ने अपनी कर्ज माफी की राशि और सालाना मिलने वाले 6 हजार रुपए भारत सरकार को देशहित में देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सैन्य शक्ति में इस रुपए को इस्तेमाल में लाने की इच्छा जताई है.
रायसेन: सेना की मदद के लिए आगे आए किसान, कर्ज माफी की राशि देने की जताई इच्छा
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच मध्यप्रदेश के किसान सेना की मदद के लिए आए सामने, कर्ज माफी की राशि और सालाना मिलने वाले 6 हजार रुपए भारत सरकार को देशहित में देने जताई इच्छा
जिले के उदयपुरा के किसानों ने ''ग्राम उदय से भारत उदय'' के तत्वावधान में मध्यप्रदेश सरकार के कर्जमाफी की राशि और प्रधानमंत्री द्वारा दी जाने वाली 6 हजार रुपये की सालाना राशि भारत सरकार की सैन्य शक्ति के उपयोग के लिए भारत के प्रधानमंत्री को देने की बात कही है. किसानों का कहना है कि पाकिस्तान का वजूद और वहां पल रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के 80 प्रतिशत किसान ही काफी हैं. उन्होंने कहा कि तन-मन-धन किसी भी तरीके से वे देश और प्रधानमंत्री के साथ हैं.
किसानों का कहना है कि वे तपती धूप और ठंड की परवाह किए बिना अनाज पैदा करते हैं और भारत के जवान भी धूप, छांव और ठंड की परवाह किए बिना देश की सीमा पर देश की रक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कमाई देश की सैन्य शक्ति के लिए काम आए और आतंकवाद का सफाया हो, इसलिए हम अपनी कर्ज माफी और 6 हजार रुपये प्रधानमंत्री को देना चाहते हैं. किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए