रायसेन। जिले की उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में युवा, बुजुर्ग, महिला पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं. पहली बार मतदान करने आए युवा काफी खुश नजर आए. होशंगाबाद की लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. जहां शाम 5 बजे तक 61.37 फीसदी मतदान हो चुका है.
रायसेन: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में नजर आया भारी उत्साह, वोट करके जताई खुशी - युवा मतदाता
जिले की उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में युवा, बुजुर्ग, महिला पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं. पहली बार मतदान करने आए युवा काफी खुश नजर आए.
उदयपुरा विधानसभा में पहली बार मतदान करने वाली पूनम और अनीता रघुवंशी ने कहा कि हमें पहली बार मतदान करके अच्छा लगा है. हमें ऐसे नेता चाहिए जो देश के लिए अच्छा काम करे, जो शिक्षा को बढ़ावा दे, बेरोजगारी दूर करे, लड़कियों के लिए भी नई-नई योजनाएं निकाले.
वहीं बुजुर्ग हरिराम ने कहा कि व्यवस्थाएं बढ़िया की हैं. व्हीलचेयर से मतदान किया है. संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद में शामिल रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें दो लाख 28 हजार 294 मतदाता हैं. वहीं होशंगाबाद सीट से कांग्रेस के शैलेंद्र दीवान को चुनावी मैदान में उतारा है. इनके सामने बीजेपी से सांसद राव उदय प्रताप सिंह प्रत्याशी हैं.