मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटावाने पहुंची टीम, नोटिस जारी कर दिया अल्टीमेटम

रायसेन में रेलवे की 25 हजार 500 वर्ग फीट जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए भोपाल से पश्चिम मध्य रेलवे की टीम पहुंची. जिसके बाद अतिक्रमणकारियों सहित 25 प्लॉटों के कब्जा धारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए गए.

Team reached to remove encroachment
Team reached to remove encroachment

By

Published : Jan 7, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 11:35 PM IST

रायसेन। जिले में रेलवे की 25 हजार 500 वर्ग फीट जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए भोपाल से पश्चिम मध्य रेलवे की टीम रायसेन पहुंची. टीम ने मौके पर अतिक्रमण के दायरे में आने वाली अपनी भूमि का सीमांकन किया और रेलवे के दो क्वार्टरों में रहने वाले अतिक्रमणकारियों सहित 25 प्लॉटों के कब्जा धारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए.

अतिक्रमण हटावाने पहुंची रेलवे की टीम

इस दौरान रेलवे की टीम के साथ स्थानीय राजस्व अमला नदारद नजर आया, तो वहीं रेलवे ने स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर संयुक्त सीमांकन की बात की है. इसके बाद मौके से अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद से ही भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. अब देखना यह है कि रेलवे अतिक्रमणकारियों और मकानों पर कब्जा धारियों के अतिक्रमण को कब तक हटाता है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details