रायसेन।जिले के सिलवानी में गुरूवार की शाम तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया.पहाड़ी क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश और नगर में सुबह से हो रही रिमझिम बारिश से निर्माण एजेंसी द्वारा बनाई गई सड़क और पाइप बह गए,जिससे मार्ग दो हिस्सों में बंट गया. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर मोर्चा संभाला और यातायात को रोका गया.
तेज बारिश के बाद बह गया पुल, सड़क में लगे जाम को हटाने पहुंची पुलिस - रायसेन बारिश
जिले के सिलवानी में गुरूवार की शाम तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. जिसके बाद निर्माण एजेंसी द्वारा बनाई गई सड़क और पाइप बह गए. वहीं नदी में बाढ़ आने से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. जिन्हें हटाने के लिये पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ी.
घरों में भरा पानी
बता दे कि इससे पहले कई बार मीडिया ने सड़क निर्माण पर सवाल उठाए थे,लेकिन प्रशासन ना ही द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसके बाद आखिरकार गुरूवार को एक बार फिर सड़क समेत पुलिया बह गई. जिसके बाद राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस प्रशासन ने मौके पर आकर मोर्चा संभाला और यातायात को रोका. नदी में बाढ़ आने से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. जिन्हें हटाने के लिये पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ी.