रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के हलाली डैम स्थित ब्रजमोहन रामकली गो-संरक्षण केंद्र का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह निरीक्षण किया. उनके साथ प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और रायसेन के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव भी मौजूद रहे. इस गोशाला में 1100 गायों की सेवा की जाती है.
दिग्विजय सिंह ने किया गोशाला का निरीक्षण, कहा- सेवा से कतराते हैं गाय के बहाने वोट लेने वाले - sanchi news
सांची के रामकली गो-संरक्षण केंद्र का निरीक्षण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया, उनके साथ दो और मंत्री मौजूद रहे.
गौशाला का निरिक्षण करने पहुंचे दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोशालाओं के नाम पर लोग राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन जब गायों की सेवा का अवसर आता हैं तो करते नहीं हैं. गोशाला को संचालित करने वाले साजिद खान और प्रह्लाद मंगल ने कहा कि बड़े-बड़े राजनेता जिनकी करोड़ों की संपत्ति है, यहां से मुफ्त में खाद भरकर ले जाते हैं.
Last Updated : Nov 17, 2019, 3:32 PM IST