रायसेन। जिला आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से की गई चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है, उसके पालन में हमने आज जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक आयोजित की. जिसमें एक जून से जो रियायतें दी जानी हैं, उन पर चर्चा की गई. जिले में कुछ पाबंदियां रहेगी. आज हम जिस स्थिति में आए हैं उससे बेहतर स्थिति में हमें आना है. लंबे समय से लॉक डाउन लगा हुआ था. जिसमें हमारे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग जनप्रतिनिधि प्रशासन के लोगों ने काफी मेहनत की है. जिसके चलते पॉजिटिव रेट काफी कम हुआ है.
- कोरोना प्रबंधन समितियों ने किया अच्छा काम
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुछ एक जगह ही है जहां पर पांच प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिव रेट है, कुछ जगहों ऐसी हैं जहां पर पॉजिटिव रेट 0% है. वही कुछ जगहों पर तो पॉजिटिव रेट एक से दो पर्सेंट ही बचा हुआ है. जिले की प्रबंधन समितियां, ब्लॉक की कोरोना प्रबंधन समितियां और गांव की कोरोना प्रबंधन समितियों द्वारा धीरे-धीरे सामान्य स्थिति लाने के लिए बेहतर काम किया है.