मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में ज्यादातर दुकानें रहीं बंद, कांग्रेस ने निकाली रैली - pcc

जिले के सलामतपुर में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर की अर्थी निकाली. इस दौरान दुकानदारों ने कांग्रेस की अपील पर अपनी दुकानें बंद रखीं.

congress protest
कांग्रेस ने निकाली रैली

By

Published : Feb 20, 2021, 9:25 PM IST

रायसेन। देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल की अर्थी निकाली और भोपाल विदिशा मेन रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान आधे दिन बंद रखकर समर्थन दिया.

  • कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन के मौके पर कांग्रेस नेता नीरज जैन ने बताया कि देश में बे-लगाम होती महंगाई को लगाम लगाने की मांग को लेकर नगर में सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान आधे दिन बंद रखकर सहयोग दिया है. केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मध्यप्रदेश बंद के आह्वान पर कांग्रेस कमेटी सलामतपुर द्वारा प्रदर्शन किया गया. नगर के व्यापारियों ने बंद का समर्थन देते हुए स्वेच्छा से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग प्रदान किया.

इस मौके पर सुनारी सलामतपुर सरपंच मूलचंद यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज जैन, बबलू पठान, तुलसीराम मेहरा, नारायण राजपूत, सचिन साहू, सुमित राजपूत, नारायण मीना, राजेन्द्र पटेल, पवन तोमर, सतीश ठाकुर, दीपक मेहरा, अज़ीम खान सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details