रायसेन। जिले में ठंडी हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण यहां कपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसके चलते लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने के उपाय कर रहे हैं. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सभी नगरीय निकायों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए थे कि सर्दी से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर ना पड़े इसके लिए हर जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए.
ठंडी हवाओं ने दिखाया अपना असर, ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे लोग
रायसेन में इस साल ठंड ने अपना भीषण रूप दिखाया है. वही लोगों को सर्दी से बचनें के लिये अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
रायसेन में भीषण ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. जहां रात का तापमान 2 डिग्री से 4 डिग्री के बीच आ गया है. तो वही सुबह का तापमान 6 डिग्री पर ठहरा है. आलम यह है कि लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मगर इसके बावजूद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही.
वहीं कलेक्टर के आदेश को रायसेन नगर पालिका ने दरकिनार कर दिया है और अब लोग ठंड से बचने के लिए टायर जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे है. वहीं स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ काफी नाराजगी जाहिर की है. इस साल ठंड ने अपना भीषण रूप दिखाया है कि राहगीर के चेहरे पर बर्फ जमी हुई साफ नजर आ रही है.